Credit Card कैसे बनाये? क्रेडिट कार्ड बनाने का तरीका

इस पोस्ट को शेयर करे:

Credit Card :– आज के समय में Credit Card सभी के लिए जरूरी हो गया. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि क्रेडिट कार्ड कैसे बनावाये . इस बारे में हम आपको पूरी Detail से बताएंगे. जैसा कि आपको पता है कोई भी बैंक अपने Customer को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए उनके सामने कुछ Terms And Conditions रखता है . इन Terms And Conditions को पूरा किए बिना आप Credit Card प्राप्त नहीं कर सकते है. इसलिए यदि आप क्रेडिट कार्ड पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Credit Card के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करनी चाहिए. इसके अलावा आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान को भी समझ लेना चाहिए.

credit card 2

क्या होता है Credit Card 

Credit Card Bank द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाला एक प्लास्टिक का Card है. इसके माध्यम से Bank हमें Online और Offline Shopping करने के लिए Online Payment करने तथा खरीदी गई वस्तु की EMI भरने के लिए Money Credit में देती है. आसान शब्दों में कहें तो बैंक हमें Shopping करने के लिए एक तरह का उधार देती है. आपको बता दें कि इस उधार की एक Limit तय होती है. यह Limit हमारे Profession और Monthly Income पर निर्भर करती है.

ऐसे करना होता है Credit Money का भुगतान

क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किए गए पैसों का भुगतान हमें हर महीने के खत्म होते ही अगले 20 दिनों में करना होता है. इन 20 दिनों में बैंक हमसे Low Interest भी लेती है. परन्तु यदि हम किसी तरह से समय पर भुगतान करने से चूक जाते हैं या फिर पूरा भुगतान नहीं करते हैं तो शेष राशि पर बैंक अपना Interest और Penalty Charge लगाता हैं. आपको बता दें कि यह Interest Rate High हो सकती है. अतः यदि आपको Seriously लगता है कि आप एक क्रेडिट कार्ड पाने योग्य है तभी Credit Card के लिए Apply करें. वरना यह आपके लिए एक महंगा सौदा है. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Credit Card कैसे बनवाएं?

ऐसे बनवाएं क्रेडिट कार्ड

Credit Card के लिए Apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कुछ Important Documents की फोटो कॉपी करा कर अपने पास रख लेनी है. क्रेडिट कार्ड बनवाने में लगने वाले Important Documents की सूची यह है

  •  Pen Card
  • Identity Proof ( Adhar Card or Voter Id )
  • Photographs
  • Income Tax Returned Receipt or Fix Deposit In your Account

यदि आपके पास यह सभी Documents उपलब्ध है तो आप Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं. आपको बता दे कि क्रेडिट कार्ड Apply करने के 2 तरीके हैं.

  1. Offline ( Bank की Branch में जाकर )
  2.  Online ( Bank की Website या Credit Card उपलब्ध कराने वाली Website जैसे :- Bankbazaar आदि पर जाकर.

Offline Credit Card ऐसे बनवाये 

Offline तरीके में, आप बैंक में जाकर किसी Credit Card Seller या Agent से मिलकर उससे बात करें. इसके पश्चात क्रेडिट कार्ड seller या Agent से सभी Plans के बारे में पूछताछ करें और अपने हिसाब से सही विकल्प चुने. इसके बाद उनसे Credit Card Form लेकर उसे भरे और जरूरी Documents को उसके साथ Attach करके बैंक में जमा करा दें. अब यदि आप बैंक की Terms And Conditions में पास हो जाते है तो कुछ ही समय के बाद आपका Credit Card आपके घर पहुंच जाएगा.

 ऐसे बनवाए Online Credit Card 

Online Credit Card बनवाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा. सबसे पहले क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की Website या क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने वाली किसी Website जैसे :- Bankbazaar को Open करें.

  1.  Bankbazaar की Website पर Log In करें.
  2.  अब बैंक बाजार के Home Page पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जैसे :- लोन कार्ड्स, इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट चेक फ्री क्रेडिट कार्ड, Score Etc. Credit Card Apply करने के लिए आप Card पर Click करें और Credit Card को Select करें.
  3.  अब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए Get A Card पर Click करें.
  4. अब अपनी Eligibility चेक करने के लिए अपनी City Select करें और Search For क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें.
  5.  इसके बाद आप Salaried है तो अपनी Company का नाम लिखिए, जहां आप Job करते हैं. यदि आप Self Employed है तो अपने फर्म का नाम लिखें और Continue पर Click करें.
  6. इस पेज पर अपनी Net Monthly Income Select करें और Press To Continue पर Click करें.
  7.  अब आपकी सैलरी जिस भी बैंक में डिपॉजिट होती है उस बैंक को Select करें और Continue पर Click कर दें.
  8.  यदि आपके पास पहले से किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड Available है तो उस बैंक को Select करें. अगर नहीं है तो None को सेलेक्ट करें और Continue पर Click करें.
  9.  आप अपनी Age Select करें तथा Continue पर क्लिक करें.
  10.  इसके बाद अपना नाम,  मोबाइल नंबर, और Email डालने के बाद View Free Offer पर Click कर दें.
  11.  अब आपके द्वारा Fill की गई Information के हिसाब से जो क्रेडिट कार्ड आपके लिए Best होगा, उसकी List Filter होकर आपके सामने Show जाएगी. इसके बाद जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको पसंद आए उसके आगे Instant Apply पर क्लिक करें.

अब आपको बैंक बाजार की ओर से आपकी E – mail और Mobile नंबर पर एक मैसेज मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपकी Credit Card Request Approved हो चुकी है. इसके बाद आपको अपने Documents Scan करके बैंक बाजार की Website पर Upload करने होंगे या आप उसके द्वारा दिए गए Address पर भी Send कर सकते हैं. इन सभी Process को Complete करने के कुछ ही समय बाद आपका Credit Card आपके पास पहुंच जाएगा.

इस पोस्ट को शेयर करे:

Leave a Comment