E-Shram Card: क्या है ई-श्रम योजना? किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें फायदे

Table of Contents

इस पोस्ट को शेयर करे:

E- श्रमिक कार्ड :- देश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों को एक साथ लाने के लिए सरकार के द्वारा ई- श्रम योजना की शुरुआत की गई है. आको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक मदद पहुंचाती है. श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से विकसित किए गए ई – श्रम Portal पर अब तक 28.42 करोड़ लोगों द्वारा Registration कराया जा चुका है. आपको बता दे कि सबसे ज्यादा Registration उत्तर प्रदेश में हुए है. उत्तर प्रदेश में ई – श्रम Portal पर 8.2 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इसके बाद ई – श्रम Portal पर ज्यादा Registration कराने में बिहार, पश्चिम बंगाल, MP और उड़ीसा का नंबर आता है.

e sharm card

ई – श्रमिक योजना 

केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रूपये की दुर्घटना बीमा राशि भी दी जाती है.  देश के सभी मजदूर जैसे, फेरी वाले, सब्जी बेचने वाले तथा घरेलू कामगार के साथ-साथ छोटे – मोटे कामकाजी युवा भी इसका लाभ उठा सकते हैं. परंतु यदि कोई Tax Pay करता है या फिर कारोबारी है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

श्रम कार्ड के फायदे

आपको बता दे कि श्रम Portal के अंतर्गत Registration कराने के कुछ दिन बाद ही मजदूर और श्रमिकों का Card बन जाता है. इस पोर्टल के तहत देश के सभी मजदूरों को एक Platform पर जोड़ा जा रहा है. श्रमिक कार्ड बनवाने का फायदा यह है कि यदि भविष्य में केंद्र सरकार कोई नई योजना शुरू करती है तो इस Portal की मदद से Resisted श्रमिक और मजदूरों को अधिकाधिक लाभ मिल सकेगा. आपको बता दें कि फिलहाल इस पर Registration कराने वाले श्रमिकों को 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है.

Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

ई – श्रमिक Portal पर Registration कराने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड,  पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक इत्यादि दस्तावेज की आवश्यकता होती है. इन सभी दस्तावेजो के बिना बिना आप रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते है.

ऐसी करें अप्लाई

  • E – श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको Online Registration कराना होगा.
  • इसके लिए सबसे पहले आप ई – श्रमिक Portal पर जाएं और Resistor On ई – श्रम विकल्प पर Click करें.
  • इसके पश्चात अपना Mobile No. और OTP दर्ज करें.
  • इसके बाद E – श्रम Card Form को भरकर Submit कर दे.
  • इसके बाद आपका Registration Process Complete हो जाएगा.
इस पोस्ट को शेयर करे:

Leave a Comment