Birth Certificate: घर बैठे बनवाएं जन्म प्रमाण पत्र, सीखिए आसान स्टेप्स में ऑनलाइन प्रोसेस

इस पोस्ट को शेयर करे:

Birth Certificate Online Registration :- जैसा कि हम सभी जानते हैं जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण Document होता है. इसका इस्तेमाल आपकी उम्र को दिखाने के लिए किया जाता है. School, College में नामांकन तथा नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए तथा इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना के तहत लाभ पाने के लिए भी आपको जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. यदि आप भी अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने Mobile फोन से अपना Birth certificate  बनवा सकते हैं.

Birth Certificate

Online Birth Certificate 

अब आप स्वयं अपने Mobile फोन के माध्यम से Online जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके किसी भी राज्य के निवासी नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से Online प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि Online जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है?

 जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन के 2 तरीके 

  1.  india.gov.in Portal
  2. CRSORGI Portal

india.gov.in Portal से ऐसे बनवाये जन्म प्रमाणपत्र 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस की Official Website पर जाना होगा.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Search Box मिलेगा, जहां आपको बर्थ सर्टिफिकेट लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने अलग – अलग राज्यों के नामों का Link Open हो जाएगा. आप जिस भी राज्य से Belong करते हैं, उस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • राज्य Select करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहां आपको Apply For Registration And  मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा, वहां आपको Application Form पर Click करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन Form Open हो जाएगा. जिसमें आपको सही तरीके से भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की छाया प्रति को Scan करके Upload कर देना है.
  • इससे आपको अपने आवेदन की सही प्रकार से जांच करके submit पर  Click करें .

 CRSORGI Portal से ऐसे बनवाये जन्म प्रमाणपत्र 

  •  सबसे पहले आपको CRSORGI  Portal की Official Website पर जाना होगा.वहां जाने के बाद आपके सामने User Log In का Section मिलेगा.
  • जिसमें आपको General Public Sign In के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक Registration Form ऊपर होगा. जिसे आप को भरकर जमा करना होगा.
  • इसके बाद आपको User Id तथा Passward दे दिया जाएगा. इसके माध्यम से आपको इसमें Log in करना है.
  • इसके बाद आपको Birth Certificate के लिए आवेदन करने का Link मिलेगा. आपको उस पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिससे भर कर आपको जमा कर देना है.
  • आपको बता दें कि आपका Birth Certificate रजिस्ट्रेशन के  21 दिनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा.

आवेदन Form में भरनी होगी यह जानकारी

  •  माता-पिता से जुड़ी जानकारी
  • जन्म का स्थान
  • माता – पिता की शिक्षा का सत्र
  • माता पिता का व्यवसाय
  • माता की उम्र
  • बच्चे की जगह जन्म का समय
  • प्रसव की विधि आदि

 जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए Important Documents 

  • माता-पिता का आधार card
  • माता-पिता का फोन नंबर
  • हलफनामा यदि बच्चा घर में पैदा हुआ हो
  • अस्पताल की रसीद यदि बच्चा Hospital में  पैदा हुआ हो
  • माता-पिता का आवास प्रमाण पत्र

इसके साथ ही आपको बता दें कि आप किसी भी उम्र के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र Online के माध्यम से बना सकते हैं.

इस पोस्ट को शेयर करे:

Leave a Comment