हरियाणा में 24 से 26 फरवरी तक दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए लगेंगे विशेष कैंप, Call के माध्यम से दिव्यांगों को दी जाएगी Camp की जानकारी

इस पोस्ट को शेयर करे:

चंडीगढ़ :- हरियाणा में दिव्यांगों के लिए आई एक अच्छी खबर. जिन भी परिवारों ने Family ID के Column में घर में मौजूद किसी दिव्यांग व्यक्ति की जानकारी दी थी, परंतु Certificate Upload नहीं किए थे, उनके लिए एक राहत भरी खबर है.अब हरियाणा के सभी जिलों में दिव्यांगों के लिए Certificate बनाए जाएंगे.

Handicap

24 से 26 फरवरी लगेगे Camp 

इसके लिए हरियाणा के सभी जिलों में 24 से 26 फरवरी तक विशेष Camp लगाए जाएंगे. ऐसे दिव्यांगों को Call करके बुलाया जाएगा तथा उनका मेडिकल परीक्षण करके Certificate जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि CMO Office Certificate जारी करने का कार्य करेगा. यह कैंप बूथ लेवल, ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. आपको बता दें कि यह फैसला  जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया.

दिव्यांग सर्टिफिकेट

दिव्यांगों को विशेष Camp  की जानकारी Call के माध्यम से दी जाएगी और इसके लिए सक्षम युवाओं की Duty लगाई गई है.सक्षम युवा ही दिव्यांग लोगों को फोन पर संबंधित कैंप की जानकारी देंगे तथा दिव्यांगों को बताएंगे कि उन्हें कौन – कौन से दस्तावेज लेकर आना है. इसके अतिरिक्त उपायुक्त महिंद्र विशाली सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने परिवार पहचान पत्र में दिव्यांग कॉलम में हां लिखा था और सर्टिफिकेट अपलोड नहीं कर पाए थे उनके लिए 24 से 26 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर Certificate बनाये जाएंगे.

जन्मतिथि का सत्यापन

आपको बता दें कि इन Camps में दिव्यांगों की जन्मतिथि का सत्यापन भी किया.आपको बता दें कि पहले बुजुर्गों को पेंशन बनवाते समय कई तरह की परेशानियां होती थी. अतः जन्मतिथी का सत्यापन किया जाएगा. इसके लिए 2017 से पहले बना वोटर Card, Birth Certificate या फिर स्कूल सर्टिफिकेट लाना जरूरी है. इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र में जाति भी ठीक की जाएगी. लोग अपने एमसी कार्यालय के अलावा ब्लॉक में बैठक कर्मचारियों और DRDA ( District Rural Development एजेंसी ) में इसे ठीक करवा सकेंगे.

इस पोस्ट को शेयर करे:

Leave a Comment