नई दिल्ली :- भारत सरकार द्वारा गरीबों की सहायता के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं के द्वारा देश भर के सभी लोगों को आर्थिक मदद मिलती है. केंद्र सरकार के द्वारा चिकित्सक सहायता देने के लिए आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की गई है. चलिए आज हम आपको प्रधानमंत्री आयुष्मान Scheme के बारे में विस्तार से बताते है. आज हम आपको बताएंगे कि यदि आपने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत आवेदन किया है तो आप अपना नाम List में कैसे Check कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री आयुष्मान Card योजना
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को Free चिकित्सा सहायता देना है. इस योजना के तहत लाभार्थी को एक Card दिया जाता है, जिसमें उन्हें 5 लाख रूपये तक का जीवन बीमा प्रदान होता है. इस Card की सहायता से लोग Panel Hospital में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो List में अपने नाम को जरूर Check करें.
ऐसी करे List में नाम Check
आयुष्मान Card List में अपना नाम Check करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी सरकारी Website http://pmjay.gov.in पर जाना है. इसके बाद I Am Eligible विकल्प को चुने. वहां पर अपने Mobile Number और कैपचा Code को दर्ज करें. इसके बाद अपना राज्य Select करे तथा सभी जानकारियां भरकर Search Option पर Click करें. यहां पर आप एक List देखेंगे, उसमें आप अपने नाम को Search कर सकते हैं.
Step By Step Process
- यदि आप भी आयुष्मान Card List में अपना नाम देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://pmjay.gov.in पर जाना होगा. यहां से आपके सामने इसका Home Page Open हो जाएगा.
- इस Home Page पर आपको I Am Eligible Option को Select करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डालकर Generate OTP को सेलेक्ट करना है.
- जो नंबर आपने डाला है उस नंबर पर OTP आएगा, इस OTP को Box में भरकर Submit पर Click करें.
- OTP डालने के बाद आपकी ID Verified हो जाएगी, जिससे आपकी Screen पर अलग Page खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपना State Select करना है.
- इसके बाद एक और श्रेणी का चयन होगा, जहां पर आपसे कुछ Personal जानकारी मांगी जाएगी. यहां पर आप अपनी जानकारी भरें और Search Button पर Click करें.
- यह सब करने के बाद आपके सामने आपके Area की पूरी List Open हो जाएगी. जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं.
- यदि आपका नाम इसमें है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- यदि आपका नाम List में है तो आप अपना Free में इलाज करवा सकते हैं. इसके तहत आपका 5 लाख रूपये तक का इलाज Free में करा सकते है.