PM Awas Yojana :- यदि आप भी बेघर हैं तथा अपने पक्के घर का सपना पूरा करने के लिए अपने PM आवास योजना में आवेदन किया था तो आपके लिए एक खुशखबरी है. PM आवास योजना के तहत New Beneficiary List 2023 को जारी कर दिया गया है. जिसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे. ताकि आप आसानी से इस List में अपना नाम Check कर सके. आपको बता दें कि यदि PM आवास योजना में आपका नाम शामिल है तो केंद्र सरकार की ओर से आपके सपनो का पक्का घर बनाने के लिए आपको पूरे 1,20,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
PM आवास योजना नई List जारी
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको PM आवास योजना के तहत जारी New Beneficiary List अर्थात नई लाभार्थी सूची के बारे में विस्तार से बताएंगे. आपको बता दें कि PM आवास योजना के अंतर्गत जारी नई लाभार्थी सूची को Check एवं Download करने के लिए सभी आवेदकों को Online प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके लिए आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसलिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार में प्रदान करेंगे. ताकि आप Easily इस List में अपना नाम Check कर सके.
ऐसे करे List में अपना नाम Check
जिन आवेदकों ने PM आवास योजना के लिए Apply किया था, वे List में अपना नाम Check करने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें.
- PM आवास योजना के तहत जारी PM आवास ग्रामीण योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम Check करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारिक Website के Home Page पर जाना होगा.
- Home Page पर जाने के बाद आपको Awaassoft का Tab मिलेगा जिसमें आपको Report का Option मिलेगा, आपको उस पर Click करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको H. Social Audit Reports के सेक्शन में Beneficiary Details For Verification का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना होगा.
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको फ़िल्टर देखने को मिलेगा.
- यहां आपको मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी तथा कैप्चा कोड को Enter करके Search पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपके सामने योजना के तहत जारी New Beneficiary List 2023 ओपन हो जाएगी.
- इस प्रकार आप इस List में अपना नाम Check कर सकते हैं तथा इसका लाभ उठा सकते हैं.