E- PAN Card :- आज के समय में हर किसी को Pan Card की आवश्यकता पड़ती है. Pan Card का इस्तेमाल कई जगह पर होता है. आपको बता दें कि अब आप घर बैठे आसानी से Urgent Pan Card बनवा कर उसका लाभ उठा सकते हैं. अब आप स्वयं अपने Mobile या Laptop की सहायता से आसानी से Pan Card Download कर इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा. आप बिल्कुल मुफ्त में Pan Card बनवा कर इसका लाभ उठा सकते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि घर बैठकर पैन कार्ड कैसे बनवाएं.
10 मिनट में Mobile से Free में बनाए पैन कार्ड
- Mobile से Pan Card बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website www.incometax.gov.in पर Visit करना है.
- Website के Home Page पर आपको नीचे बहुत सारे विकल्प देखने को मिलेंगे. यहां पर आपको Instant E – Pan का एक विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर Click करना है.
- अब आपके सामने एक नया Page Open हो जाएगा, जहां आपको Get New Pan के विकल्प पर Click करना है.
- अब आपको अपने 12 अंकों के आधार कार्ड Number लिखकर, I Confirmed के विकल्प पर क्लिक करना है. इसके पश्चात आपको Continue पर Click करना होगा.
- अब आप के आधार कार्ड के साथ जो भी Mobile नंबर Link है, उस पर एक OTP भेजा जाएगा. OTP Box में डालकर आपको Enter पर Click करना है .
- अब आपके सामने सारी Personal जानकारी आ जाएगी, जो आधार कार्ड से ली गई है. इसके बाद आप Accept पर Click करें तथा Continue करें.
- अब आपका ही Pan Card बनकर Ready हो गया है.