Driving license: अब घर बैठे ही मोबाइल से बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, नहीं जाना होगा आरटीओ ऑफिस

Table of Contents

इस पोस्ट को शेयर करे:

Driving license :- भारत में वाहन चलाने के लिए कुछ Traffic Rules का पालन करना होता हैं. यदि आप 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं तथा आपका Driving License बन चुका है, तभी आप Road पर वह Vehicle चला सकते हैं. अतः Driving License  एक बहुत जरूरी Document है. यदि आप बिना License के कार्य Bike या Car चलाते हैं तो यह आपकी तथा Road पर चलने वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही बिना License Vhicles चलाने पर Traffic Police आपका हजार रुपए तक का चालान काट सकती है.

Driving license

Online बनवाये Driving License 

यदि आपके पास Driving License नहीं है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप License के लिए घर बैठे ही कैसे अप्लाई कर सकते हैं? केवल Apply ही नहीं, आप घर बैठे Mobile से ही अपना Driving License Print Download भी कर सकते हैं. आपके लिए यह नई सुविधा शुरू की गई है.आपको बता दें कि पहले Driving License बनवाने के लिए RTO Office जाना होता था, परंतु अब आपको RTO Office जाने की जरूरत नहीं है. तो चलिए आज हम आपको Driving Licence बनावाने के लिए 5 Steps का आसान Process बताते है.

5 Steps में बनवाये Driving License 

Step 1: सबसे पहले आपको परिवहन मंत्रालय की Official Website https://parivahan.gov. in पर जाना होगा. यहां आपको सबसे पहले अपना State Select करना होगा. इसके बाद Apply For Learning License के Option पर Click करें. जहां आधार के माध्यम से Apply करने वाले Option को Select करें तथा यह भी Select करें कि आपको Test भर से देना है या फिर RTO Office जा कर देना.

Step 2: इसके बाद अपने आधार कार्ड की जानकारी तथा मोबाइल नंबर Submit कर OTP Generate करें. आपके नंबर पर मिले OTP को दर्ज करें. नियम तथा शर्तों को स्वीकार करने वाले Box पर Click करें तथा फिर Authentic बटन पर Click करें. इसके बाद License Fees के लिए Payment Mode का चयन करें.

Step 3: इसके बाद 10 मिनट के Test के साथ आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा अनिवार्य 10 मिनट का Driving निर्देश Video देखें. इस Video के Last में आपको Mobile No.पर एक OTP तथा Pasward मिलेगा.

Step 4: दिए गई Form को Fill करें तथा Test के लिए आगे बढ़े. इसके बाद अपने Device का Front Camera चालू करें तथा Face पर Fix करें. अपना Test Complete करें. टेस्ट पास करने के लिए आपको 10 में से कम से कम 6 सवालों का सही जवाब देने होंगे.

Step 5: यदि आपने इस Test में Fail हो जाते हैं तो दोबारा Test में बैठने के लिए आपको 50 रूपये Fees देनी होगी. यदि आप Test पास कर लेते हैं तो PDF Form में आपका Learning License मिल जाएगा.

इस पोस्ट को शेयर करे:

Leave a Comment